गर्मी से लेकर कब्ज व मोटापा तक कई बीमारियों को जड़ से खत्म करता है बेल का शरबत

बेल का शरबत

Health Benefits Of Bel Sharbat:बेल शरबत भारत के बहुत प्रसिद्ध फल में से एक है यह भगवान शिव की धार्मिक पूजा में इस्तेमाल होता आया है बेल भगवान शंकर का बहुत ही बढ़िया फल है. बेल की पत्ती भगवान शंकर को प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाती है बेल गर्मियों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है अधिकतर लोग बेल का इस्तेमाल गर्मियों में गर्मी को खत्म करने के लिए इस्तेमाल करते आए हैं इसकी लोकप्रियता को देखते हुए और जूस की ठंडी तासीर होने के कारण इसका उत्पादन अधिक तौर पर भी किया जाने लगा है.

बेल का फल वात पित्त 100 से ज्यादा बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है इस की तासीर गर्म होती है इसका का रस कसैला होता है और यह हल्का रुखा होता है. इसीलिए वात पित्त में सहायक क्योंकि यह हल्का रुखा इसीलिए यह कब्ज, मोटापा में इस्तेमाल होता है अगर आप भी रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो आइए जानते हैं यह आपके लिए कैसे कार्य कर सकता है.हमारे यहां पर सदियों से गर्मी के लिए इस्तेमाल की जाती है पेट के लिए कोलाइटिस के लिए इन डाइजेशन के लिए और गर्मी से बचने का कोई उपाय है तो बेल का शरबत हमारे यहां पर सदियों से पिया जाता है तो आइए जानते हैं यह आपके लिए कैसे कार्य कर सकता है|बेल फल की विशेषताएं(bel sarbat ki fayde)

 बेल फल की विशेषताएं:(Bel Ka Sharbat Peene Ke Fayda)


bel
1. पेट साफ रहता है👉

पाचन संबंधी समस्याओं में बेल का सेवन लाभदायक होता है इसका शरबत पीने से पेट साफ रहता है साथ-साथ बलवर्धक भी है इसके सेवन से बात कंब्ज संबंधित समस्या भी समाप्त हो जाती है पेट को बहुत ठंडा रखता है आसानी से डाइजेस्ट होने वाला है इसके सेवन से गैस और कब्ज की समस्या दूर होती है बेल का शरबत  बहुत अच्छा है इतना ही नहीं से कम उम्र के लोग बेल का शरबत आसानी से पी सकते हैं खून साफ करने में काफी मदद करता है एक ऐसा फल है जो टूटने के बाद भी कई दिन तक सही रहता है जैसे प्रोटीन बीटा केरोटिन थायमिन राइबोफ्लेविन विटामिन सी मात्रा में पाया जाता है

2.पेट के कीड़े करें जड़ से खत्म👉

बच्चों के पेट में कीड़े होने पर इसके पत्तों का अर्क पिलाना कारगर उपाय है छोटे बच्चों को प्रतिदिन एक चम्मच पिल्लाने से शरीर की हड्डियां मजबूत होती है. खून का रंग साफ होता है.

3.एंटी डायरिया और कब्ज होने पर👉

बेल के फल में एंटी डायरिया जैसी अद्भुत गुण होते हैं इसके विपरीत हो गई है तो कब्ज होने पर भी बेल का सेवन किया जा सकता है कब्ज होने पर भी बेल आपको फायदा पहुंचा सकता है क्योंकि बेल में फाइबर होता है जो आपकी पाचन क्रिया में मदद करता है और आपकी कमजोरी दूर होने लगती है तो बेल का प्रयोग दस्त होने पर भी और कब्ज होने पर दोनों स्थितियों में फायदेमंद है

4.आंखों को रखें स्वस्थ👉

अगर नियमित रूप से आप बेल का सेवन करते हैं तो पीलिया आपके नजदीक आने वाला नहीं है बेल में विटामिन होता है विटामिन आपकी आंखों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है और अभी तो जब मोबाइल युग है कंप्यूटर युग है ऐसी स्थिति में आपकी आंखों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है क्योंकि आपकी आंखों को खराब करने के लिए तो योग करण काफी है तो आपकी आंखों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए बेल आपकी काफी मदद कर सकता है क्योंकि इसमें विटामिन होता है प्राकृतिक रूप से जब आप विटामिन करते हैं तो आपकी आंखों पर इसका सीधा असर पड़ता है

5.पीलिया होने पर👉

पीलिया कई कारणों से हो सकता है लेकिन अक्सर पीलिया होने पर लीवर में सूजन जाती है या फिर जाने पर क्लियर हो जाता दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं पीलिया से बचने में काफी मददगार साबित होता है और पीलिया होने पर यदि आप नियमित रूप से  बेल का प्रयोग करता है तो यह आपके पीलिया को जल्दी ठीक करने में भी मदद करता है.

6.सर दर्द में लाभदायक👉

बेल का सेवन नियमित रूप से यदि आप करते हैं तो आपके सर दर्द को यह कम कर सकता है और समाप्त भी कर सकता है मैं यह नहीं कह रहा हूं कि आप यदि कोई दवा ले रहा है डॉक्टर का इलाज ले रहा है तो उसे बंद कर दीजिए और केवल बेल का जूस लीजिए

साधारण रूप से आपको सर में दर्द होता है तो वह दर्द आपका धीरे-धीरे हमेशा के लिए दूर हो जाता हैमाना गया है कि यह न्यूरोजेनिक सूजन को ठीक करने में मदद करता है तो यदि आपको अक्सर सर दर्द रहता है तो नियमित रूप से बेल का सेवन कीजिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है किसी कारण से सूजन जाती है

7.शरीर की दुर्बलता बढ़ाएं👉

बेल का मुरब्बा शरीर की शक्ति बढ़ाता है और कमजोरी दूर करता है पेट संबंधी समस्या में फायदेमंद है उनके साथ खाने  स्किन संबंधी रोग में राहत मिलती है

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

Kitchen Tips: गर्मियो मे जल्दी खराब हो जाता है खाना ! लबे समय तक खाने को ताजा रखने के लिए अपनाए ये टिप्स और टिक्स

मैगी खाने से होने वाले नुक्सान- Maggi Khane Ke Nuksan in Hindi