Posts

Showing posts from June, 2022

गर्मी से लेकर कब्ज व मोटापा तक कई बीमारियों को जड़ से खत्म करता है बेल का शरबत

Image
Health Benefits Of Bel Sharbat: बेल शरबत भारत के बहुत प्रसिद्ध फल में से एक है यह भगवान शिव की धार्मिक पूजा में इस्तेमाल होता आया है बेल भगवान शंकर का बहुत ही बढ़िया फल है. बेल की पत्ती भगवान शंकर को प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाती है बेल गर्मियों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है अधिकतर लोग बेल का इस्तेमाल गर्मियों में गर्मी को खत्म करने के लिए इस्तेमाल करते आए हैं इसकी लोकप्रियता को देखते हुए और जूस की ठंडी तासीर होने के कारण इसका उत्पादन अधिक तौर पर भी किया जाने लगा है. बेल का फल वात पित्त 100 से ज्यादा बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है इस की तासीर गर्म होती है इसका का रस कसैला होता है और यह हल्का रुखा होता है. इसीलिए वात पित्त में सहायक क्योंकि यह हल्का रुखा इसीलिए यह कब्ज , मोटापा में इस्तेमाल होता है अगर आप भी रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो आइए जानते हैं यह आपके लिए कैसे कार्य कर सकता है.हमारे यहां पर सदियों से गर्मी के लिए इस्तेमाल की जाती है पेट के लिए कोलाइटिस के लिए इन डाइजेशन के लिए और गर्मी से बचने का कोई उपाय है तो बेल का शरबत हमारे यहां पर सदियों से पिया जाता है