पनीर ब्रेड रोल रेसिपी । Paneer Bread Roll in Hindi | स्टफ्ड पनीर ब्रेड रोल | ब्रेड रोल

||आलू ब्रेड रोल तो आप सभी ने  खाया ही होगा लेकिन आज हम आपके लिये लेके आये है पनीर ब्रेड रोल रेसिपी जो खाने में तो टेस्टी और बनाने में बिल्कुल आसान||

 
पनीर ब्रेड रोल रेसिपी


Paneer Bread Roll:आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ ब्रेड पनीर रोल बनाने की रेसिपी (Bread Paneer Roll in Hindi) शेयर कर रहे है। ब्रेड पनीर रोल चाय के साथ लिया जाने वाला स्नैक्स है। बच्चों को  कुछ स्पेशल खिलाना चाहते है तो आपके लिए ये रेसिपी बेस्ट है। आप इसे आसानी से बना सकते है  बच्चों  को टिफिन में भी दे सकते है। 

ब्रेड का किस्पी स्वाद और पनीर की सॉफ्टनेस इस रेसिपी को और भी स्पेशल और लाजवाब बना देगा। इसे बनाने में ज्यादा टाईम भी नहीं लगता है। आप इसे स्टेप बाय फालो  करे  और आपके  ब्रेड रोल भी मार्केट जैसे सोफ्ट बनगे । तो देर किस बात की आइये जानते हैं कैसे बनाइ जाती है ये टेस्टी रेसिपी । आप मेरी बताई हुई इस रेसिपी को जरूर ट्राई करे । तो चलिये ब्रेड पनीर रोल बनाना शूरु करते है-



ब्रेड पनीर रोल बनाने के लिए सामग्री-

-4 पीस- ब्रेड

-1 कटोरी- पनीर

-1 चम्मच- लाल मिर्च पाउडर 

-1 चम्मच-जीरा पाउडर

-आधा चम्मच-गरम मसाला 

-स्वादानुसार- नमक

-तेल- फ्राई करने के लिए 

-धनिया पती 

-1 चम्मच- अदरक और लहसुन का पेस्ट 

-5-7  चम्मच -अमूल बटर 

-1 चम्मच- चाट मसाला 

-1-कप सूजी

- 2 हरी मिर्च (कटी हुई )

-1कप -कटी प्याज 


ब्रेड पनीर रोल बनाने का तरीका-शाम में बनाए  टेस्टी पनीर ब्रेड रोल ,नोट करे ये आसान Recipe-

                                     ब्रेड पनीर रोल


ब्रेड रोल रेसिपी। पनीर रोल रेसिपी । रोल रेसिपी।  ब्रेड पनीर रोल बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन  में अमूल बटर डालकर उसमे प्याज कटे हुए हल्का भून ले| इसके बाद पनीर हाथ से मसला हुआ मिक्स करे अदरक और लहसुन का पेस्ट हरी मिर्च  सभी मसाले जो  है उन्हे मिलाए । अब स्टफिंग के लिए पनीर भरने के लिए तैयार हो गया है।  ब्रेड रोल बनाने के लिए सफेद ब्रेड ही ले। अब ब्रेड के किनारे हटा दे ब्रेड को बेलन की मदद से लंबा और पतला   बेल ले। जो पनीर की स्टफिंग तैयार हुई है उसे बेले हुए ब्रेड पर रखकर उसका रोल  बना ले और किनारो पर पानी रखकर उसे बंद कर दे । रोल को सूजी में मिलाकर अब गैस पर पैन रखे गरम तेल में रोल को डीप फ्राई करे। ब्रेड रोल को हल्का फ्राई करे और पक जाने के बाद उसे निकाल दे।आपका रोल बनकर तैयार है।इसे आप घर की बनी हरी चटनी या दही के साथ गर्मा-गर्म सर्व करे।







Comments

Popular posts from this blog

Kitchen Tips: गर्मियो मे जल्दी खराब हो जाता है खाना ! लबे समय तक खाने को ताजा रखने के लिए अपनाए ये टिप्स और टिक्स

मैगी खाने से होने वाले नुक्सान- Maggi Khane Ke Nuksan in Hindi