सर्दियो मे आपको दुरुस्त रखेगी वालनट पंजीरी, लिख कर रख लि रेसिपी

 जैसा कि आप सबको पता है कि सर्दिया आ गयी है ।  तो मै लेके आइ हु आप सभी के लिये मस्त गर्म  पंजीरी,   जो आपको सर्दियो मे गरम रखेगी ।



my daily cooking 


सर्दियो मे शरीर को गरम रखने के लिये पंजीरी का सेवन जरुरी हो जाता है। ऐसे मे आज हम आपके लिये लेके आये है अखरोट  पंजीरी कि रेसिपी । इसका सेवन आप हर रोज  कर सकते है।  हर वर्ग के लोग इसका सेवन कर सक्ते  है। इसका सेवन आप अपनी सेहत को सहि रख स्कते है। ओर इसे आपको सर्दियो मे  गर्म रखने मे मदद मिलेगी। 

चलिये जानते है इसे बनाने का सहि तरिका  इसे बनाने का ओर भी तरिका है पर  मै इस तरिके से बनाती हु। जो बहुत जल्दी से बनाया जा सकता है..... 

सामग्री

गेहूँ का आटा- 2 कप 

घी-1 कप   

कैलिफोनिया अखरोट-1  चम्मच 

चीनी- 1 कप 

गार्निश के लिये 

कटे हुए अखरोट 

बादाम 




विधि

. पैन  मे घी गर्म करे उसमे गेहू का आटा 15 मिनट तक रंग बदलने तक भूने। 

.अब इसमे अखरोट  ओर इलायची पाउडर डालकर 7 मिनट तक भुने ।

.अब इस्मे चीनी डालकर मिलाइये ।

.आपकी अखरोट पजीरी बन कर तैयार है।

. इसे पजीरी को आप बदाम कि साथ  सर्व करे। 

आपको ये रेसिपी कैसी लगी मुझे  जरूर बताये अपने घर पर बनाके ।



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kitchen Tips: गर्मियो मे जल्दी खराब हो जाता है खाना ! लबे समय तक खाने को ताजा रखने के लिए अपनाए ये टिप्स और टिक्स

मैगी खाने से होने वाले नुक्सान- Maggi Khane Ke Nuksan in Hindi