मैगी खाने से होने वाले नुक्सान- Maggi Khane Ke Nuksan in Hindi




Maggi Khane Ke Nuksan: मैगी खाने के नुकसान 2 मिनट में बनने वाली मैगी सबको पसंद है मैगी (Maggi) खाने से हमारे पेट की भूख तो खत्म हो जाती है । लेकिन उसके होने वाले नुकसान नहीं जानते हैं । ज्यादा मैगी खाने से हमारे शरीर को नुकसान होता है । सबसे खराब वस्तु अगर कोई हो सकती है तो वह मैगी(Maggi) है। ऊपर से सड़ा हुआ  मैगी (Maggi)को बनाने के लिए मैदे को  सड़ा कर कुछ दिन 4 से 5 दिन रखा जाता है ।तब जाकर  भी तैयार होता है । इस मैगी (Maggi)में टेस्ट लाने के लिए सूअर के मांस का रस मिलाया जाता है । बिना उसके मैंगी बन ही नहीं सकता है ।

मैगी (Maggi) में सड़ा हुआ मैदा मिलाया जाता है ।जो हमारे शरीर को नुकसान देता है ।मैगी को खाने से हमारे शरीर में किडनी फेल हो सकती है। वह पाचन क्रिया को प्रभावित करती है। ग्लाइकोल नामक तत्व होता है। जो मैगी (Maggi)  खराब होने से बचाता है ।जो इंसान के दिल इतनी और लीवर को नुकसान पहुंचाता है। इसके अधिक सेवन से होने का खतरा बढ़ जाता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको से  मैगी (Maggi) मे होने वाले नुकसान के बारे में बताने वाले हैं। आपको बता दें हम जो नुकसान आपको बताने वाले हैं। 99% लोग नहीं जानते होंगे तो आइए जान लेते हैं। यह जानकारी मैगी (Maggi)  खाने से होने वाले नुकसान । जिसे जानकर आप अपने साथ-साथ बच्चों को और अन्य लोगों को( Maggi Side Effects)नुकसान से बचा सकते हैं।

आइये जानते हैं कि मैगी (Maggi) खाने से होने वाले नुक्सान के बारे में


1.मोटापे को बढ़ावा:-


जो लोग Maggi को चाव से खाते हैं। और हर दिन खाना पसंद करते हैं। उन लोगों के शरीर में आगे चलकर कई बीमारियों का कारण भी बन जाती है। यदि आप इसका अधिक मात्रा में सेवन करते हैं। तो यह हमारे मोटापा बढ़ने लगता है। जैसे आपके शरीर में bed कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है। और वजन बढ़ जाता है।( Maggi Side Effects)नुकसान  और अचानक बढ़ी इस वजह से आपकी हेल्प खराब हो सकती हैं। कई तरह की बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।

2.हड्डियों के लिए हानिकारक:-


आपको बता दें Maggi में अजीनोमोटो नामक तत्व होता है। जो कि हमारी हड्डियों को अंदर से खोखला कर देता है। इतना ही नहीं इसकी अधिकता होने पर यह तत्व हड्डियों को गला भी देता है। यदि आप भी Maggi का सेवन करना पसंद करते हैं ।तो आज ही खाना कम कर दें वरना ( Maggi Side Effects)  आप की हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।

3.पेट के कैंसर को बढ़ावा:-


इस Maggi में मिलने वाले मसाले और बनाने का तरीका स्वास्थ्य के लिए कई गुना हानिकारक है। इसलिए हो सके तो Maggi खाना के sehat लिए बहुत खतरनाक है। इसको पचाने के लिए आपके पाचन तंत्र को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है। इसका कारण यह है कि इनमें फाइबर बिल्कुल नहीं होता है। वह आमतौर पर कोई चीज खाते हैं। तो यह गाना आपके पाचन नली में जाता है ।और वहीं से तोड़कर शरीर में पोषक तत्व लगता है। खाने के बाद ही नहीं है कैंसर का खतरा आपको बता दें ( Maggi Side Effects) हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा हानिकारक है।




4.हिमोग्लोबिन की कमी:-


दरअसल हमारे शरीर में दो तरह की रक्त कोशिकाएं होती है ।एक सफेद और एक लाल वही जो लाल रक्त कोशिका शरीर में कम होने लगती है तब शरीर में खून की कमी होने लगती है ।जिसे एनीमिया देखा जाता है ऐसे में आयरन की मात्रा बढ़ाकर इसे कटे हुए हिमोग्लोबिन को बढ़ा सकते ब्लड कम होने से शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता कम होने लगती है। ( Maggi Side Effects) जिससे व्यक्ति कई तरह के रोगों के खतरे का शिकार होने लगता है।  जानकारों के अनुसार छोटे बच्चों में खून की कमी होने से मानसिक विकास में कठिनाई होती है। और वही जो ब्लड सेल्स की कमी होने पर महिलाओं को परेशानी होने लगती है।

Comments

Popular posts from this blog

Kitchen Tips: गर्मियो मे जल्दी खराब हो जाता है खाना ! लबे समय तक खाने को ताजा रखने के लिए अपनाए ये टिप्स और टिक्स