2022 Recipe: इस तरीके से बनाएगे लहसुन आलू पालक की सब्जी तो लोग बार बार खाऐंगे,आइऐ जानिए क्या है नयी रेसिपी

2022 नई तारीके से लहसुन आलू पालक सब्जी । लहसुन आलू पालक की सूखी सब्जी । देसी स्टाइल आलू लहसुन पालक सब्जी । Lehsun Aloo Palak



लहसून आलू पालक सब्जी | पालक  लहसुन   सब्जी | देसी स्टाइल लहसून पालक आलू सब्जी |  Lehsun aloo palak sabzi recipe in hindi |

अगर आप देसी स्टाइल लहसून पालक आलू सब्जी घर पर बनाना चाहते है तो इस सब्जी को इस तरह से जरूर  बनाये।

लहसून आलू पालक सब्जी का सयोजन, जो बहुत ही प्रख्यात है, इस लहसून आलू पालक सब्जी मे भी पाया गया है फिर रोजमरा के मसालो से यह लहसून आलू पालक सब्जी बहुत ही आसानी से बनाई जा सकते है ।

जैसा  की लहसून आलू पालक सब्जी प्रकति मे  सूखी है, इसे टिफिन  के रूप मे भी पेक  किया जा सकता है ।  यह रोजमरा के मसालो से  बन जाती है, और वास्तव मे बहुत ही मजेदार बनती है । अपनी पसद की रोटी  के साथ गरमा- गरमा इसका आंनद लीजिए ।


नीचे दिया  गया है लहसून आलू पालक  सुखी सब्जी |  आलू पालक  लहसुन  सब्जी | देसी स्टाइल लहसून पालक आलू सब्जी | aloo palak sabzi recipe in hindi | स्टेप बाय स्टेप आप इसे फोलो करे  और अपने घर पर जरुर बनाये ।

लहसून आलू पालक सब्जी | पालक लहसुन सब्जी | देसी स्टाइल लहसून पालक आलू सब्जी | Lehsun aloo palak sabzi recipe in hindi |

सामग्री

आलू पालक  लहसुन  बनाने कि सामग्री

1. 400 ग्राम पालक

2. 3 आलू

3. 3 टी- स्पून कटा हुआ लहसुन

4. 3 कटे हुए प्याज

5. 2 तेजपता

6. 2 टी- स्पून  छोटा  जीरा

7. नमक स्वादनुसार

8. 2  टी- स्पून  छोटा हल्दी  पाउडर

9. 2 टी- स्पून   छोटा  लाल   मिर्च पाउडर

10. 2 टी- स्पून छोटा गरम मसाला

11. 2 टी- स्पून छोटा धनिया  पाउडर

12. 6 बडे टी- स्पून तेल

13. 2 टी- स्पून   अदरक का पेस्ट

14. 2 टी- स्पून    लहसुन का पेस्ट

15. 2 टी- स्पून    बटर

16. 4 काली मिर्च



लहसून आलू पालक सब्जी | पालक  लहसुन   सब्जी | देसी स्टाइल लहसून पालक आलू सब्जी | की रेसिपी

लहसून आलू पालक बनाने का तरीका – विधि

Step 1

सबसे   पहले आपको एक पैन मे  गर्म पानी लेना है उसमे पालक को 5 मिनट  के लिए उबाल ले ।

Step 2

अब  पालक के पतो को कुच्छ समय रेस्ट देकर पीस ले ।

Step 3

फिर कढ़ाई  मे तेल जो आपके  घर पे हो वो ले सकते है, फिर आलू फ्राई कर ले ।

Step 4

अब आलू को निकाल ले, फिर कढ़ाई मे जीरी,तेजपता और काली मिर्च मिलाकर भूने फिर प्याज मिला दे ।

Step 5

अब प्याज पकने के बाद सभी सुखे मसाले मिलाए फिर 2 मिनट पकाए ।

Step 6

अब इसमे जो पालक का पेस्ट डालकर मिक्स करे और आलू फ्राई किए हुए आलू मिला दे ।

Step 7

अब इसमे  थोडा सा  पानी मिलाकर नमक डालकर 5 मिनट पकाए ।

Step 8

आलू को  बद कर दे और एक फ्राईपिन मे तेल और बटर मिक्स कर गर्म करे ।

Step 9

अब इसमे सूखी लाल मिर्च और लहसुन  और अदरक  का पेस्ट  किस्पी होने तक पकाए ।

Step 10

अब ये सब्जी लह्सुन पालक आलू  बन गई है और इसे अपनी पसद की रोटी जैसे मक्की और बाजरे कि रोटी के  साथ या फिर चावल के साथ सर्व कर सकते है ।


















Comments

Popular posts from this blog

Kitchen Tips: गर्मियो मे जल्दी खराब हो जाता है खाना ! लबे समय तक खाने को ताजा रखने के लिए अपनाए ये टिप्स और टिक्स

मैगी खाने से होने वाले नुक्सान- Maggi Khane Ke Nuksan in Hindi